गिरिडीह में महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं, देखें तस्वीरें

सुहागिनों की लंबी उम्र की कामना का पर्व करवा चौथ गिरिडीह में सुहागिनों ने पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया. सुहाग की लंबी उम्र के लिए सभी सुहागिनें रीति-रिवाज के साथ शहर के भंडारीडीह स्थित हरमीत कौर के घर एकत्र हुईं।
जहां सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर माता करवा सहित भगवान शिव और माता पार्वती की सामूहिक रूप से पूजा की। इससे पहले सुहागिन महिलाओं ने सुबह उठकर अपनी सास से सरगी ली और पूरे दिन निर्जला व्रत रखा. वहीं देर शाम पूजा के शुभ मुहुर्त के साथ ही सुहागिन महिलाएं भंडारीडीह स्थित अपने आवास पर पूजा करने के लिए जुट गयीं.
इसके बाद उन्होंने करवा चौथ से जुड़े कई लोकप्रिय लोक गीत गुनगुनाए और पूजा की थाली की परिक्रमा की. निर्जला व्रत के बीच सुहागिनों ने मौके पर ही सारी रस्में पूरी करने के बाद घर पर ही अपने पतियों के हाथों से पानी पीकर त्योहार मनाया।