गिरिडीह : बगोदर में 28 साल से भाकपा माले का दबदबा, प्रखंड से अंचल कार्यालय तक होती रही लूट : नागेंद्र महतो


गिरिडीह: गुरुवार को गिरिडीह से बगोदर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता नागेंद्र महतो ने पत्रकार वार्ता कर बगोदर विधायक विनोद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे बगोदर में लूट मची हुई है. प्रखंड से अचल कार्यालय तक फैला है लूट का साम्राज्य। 28 साल तक बगोदर में भाकपा(माले) का दबदबा रहा. लेकिन क्षेत्र की समस्या कभी खत्म नहीं हुई और बढ़ती चली गई। क्योंकि भाजपा के कार्यकाल में सरिया में पावर ग्रिड का निर्माण हुआ था। भाजपा के कार्यकाल में सात विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण हुआ। लेकिन हैरानी की बात यह है कि डुमरी से पूरे बगोदर को बिजली सप्लाई की जा रही है. पूर्व विधायक महतो ने बगोदर विधायक से एक साथ कई सवाल पूछे कि उनके कार्यकाल में वर्ष 2019 में बेको-हेसला सड़क का शिलान्यास हुआ था. लेकिन नई सरकार के गठन को तीन साल बीत चुके हैं और निर्माण कार्य ठप पड़ा है. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने नल का पानी मुहैया कराने की योजना लागू की, लेकिन बगोदर में ठेकेदारों और अधिकारियों ने योजना में पानी फेर दिया. बगोदर में 22 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया गया, लेकिन वर्तमान विधायक पढ़ाई का इंतजाम नहीं कर पाए और अब बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश जाना पड़ रहा है. ऐसे ही कई सवालों के जरिए पूर्व विधायक ने मौजूदा विधायक विनोद सिंह पर जमकर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में शुरू हुआ कृमि मुक्ति अभियान, कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दी एल्बेंडाजोल दवा
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!