

गिरिडीह: जमुआ थाना पुलिस शराब के नशे में महिला से छेड़खानी करने के आरोपी बासुदेव महतो उर्फ बासुदेव यादव की हत्या के मामले का खुलासा करने में सफल रही. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जमुआ के करमाटांड़ गांव निवासी छोटी भोक्ता, लाली भोक्ता और सहादरी देवी शामिल हैं. इस मामले का एक अन्य आरोपी सहादरी देवी का बेटा फरार है. डीएसपी संजय राणा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। इस दौरान जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार व एसआई नितेश पांडेय भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के पूर्ण नगर में कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय रामचरितमानस यज्ञ की शुरुआत हुई
इस मौके पर डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार बासुदेव महतो की हत्या का कारण गिरफ्तार महिला सहादरी देवी के साथ तीन दिन पहले शराब के नशे में किया गया दुष्कर्म है. मृतका ने सहादरी देवी के साथ उसके घर में अश्लील हरकत की थी। इससे आक्रोशित होकर आरोपी सहादरी देवी ने अपने पति छोटी भोक्ता व बेटी व बेटे के साथ गांव के हनुमान मंदिर के पीछे बासुदेव की ईंट से वार कर हत्या कर दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी ने यह भी बताया कि चारों आरोपी मिलकर हनुमान मंदिर के पीछे पड़े शव को छोड़कर चले गए. इसके बाद मौके पर मौजूद खून को गाय के गोबर से लीप कर निकालने का भी प्रयास किया गया। लेकिन मृतक के खून के कुछ नमूनों ने पुलिस को हत्याकांड का खुलासा करने में मदद की. इन्हीं सैंपलों की मदद से पुलिस हत्या के आरोपियों तक पहुंच सकी।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!