

गिरिडीह: गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के खरखरी करमाटांड़-द्वारपहाड़ी पेशम मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम करीब आठ बजे द्वारपहाड़ी पावर हाउस के पास खड़े ट्रैक्टर चालक को एक बाइक ने टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रैक्टर चालक द्वारपहाड़ी के 40 वर्षीय अनिल पंडित उर्फ तनिका पंडित की मौत हो गयी और बाइक सवार इसी थाना क्षेत्र के बलिया पोखरिया का राहुल दास गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी ने अनिल पंडित को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घायल बाइक सवार राहुल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अनिल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. छठ पूजा के दौरान मातम छा गया. अनिल के परिजन विजय पंडित और महेंद्र पंडित ने बताया कि अनिल अपने घर द्वारपहाड़ी जा रहा था. घर से करीब दो सौ मीटर दूर पावर हाउस के पास ट्रैक्टर पंक्चर हो गया। ट्रैक्टर रोककर देखने लगे। इसी दौरान गेट गार्डर की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। अनिल पंडित के दो छोटे बेटे और एक बेटी है। घर की हालत दयनीय है. वह गांव के ही नंदलाल पंडित का ट्रैक्टर चलाकर अपने बच्चों, पत्नी और माता-पिता का भरण-पोषण करता था। वह घर का कमाऊ व्यक्ति था। उनकी मृत्यु के बाद छोटे बच्चों के पालन-पोषण का बोझ बहरे कानों पर आ गया है। बताया जाता है कि घायल राहुल दास भी काफी गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. घटना की जानकारी बिरनी पुलिस को दे दी गयी है.
यह भी पढ़ें: छठ पर्व: व्रतियों ने किया खरना, कल शाम का अर्घ्य
