

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात अवैध कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त कर लिया. इस दौरान इन गाड़ियों में मौजूद पांच ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य ट्रकों के चालक व खलासी मौके से भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि बगोदर थाना पुलिस को यह सफलता एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली. अवैध कोयला लदे इन सभी सात ट्रकों की कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

ऐसे में माना जा रहा है कि एसपी के निर्देश पर बगोदर थाना पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार में लगे कोयला तस्कर को बड़ा आर्थिक झटका दिया है. इसकी पुष्टि एसपी व एसडीपीओ नौशाद आलम ने की है. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि धनबाद के कोयला माफियाओं द्वारा कोयला लदे सभी सात ट्रकों को बगोदर थाने से छुड़ाने का प्रयास किया गया था. लेकिन एसपी खुद इस कार्रवाई पर नजर रखे हुए थे, इसलिए कोयला माफियाओं को कोई मौका नहीं मिला. देर रात मिली सफलता के बारे में पुलिस के मुताबिक सभी सातों ट्रकों पर अवैध कोयला लदा था और उसे बिहार भेजा जा रहा था. इसी बीच कोयला लदे सभी सातों ट्रक जब बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के पास पहुंचे तो एसपी को गुप्त सूचना मिल गयी. इस दौरान एसपी ने एसडीपीओ नौशाद आलम व थाना प्रभारी नीतीश कुमार को निर्देश दिया और सभी सातों ट्रकों को जीटी रोड के पास से जब्त कर लिया गया.