
गिरिडीह: गांडेय थाना क्षेत्र के सलैया गांव में फसल चरने के बाद मवेशियों को बांधने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। घटना की सूचना पर ताराटांड़ व अहिल्यापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार गजकुंडा पंचायत के बेहराडीह गांव में पशु के फसल चरने पर पशु को बांधने के विवाद में वर्मा व मुस्लिम समुदाय के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई. इस विवाद में श्रीकांत वर्मा घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार बेहरडीह निवासी श्रीकांत वर्मा द्वारा लगाई गई फसल सलैया गांव के एक मुस्लिम समुदाय के जानवर ने चर ली थी. फसल चरने पर श्रीकांत वर्मा ने पशु को बांध दिया। बताया जाता है कि सलैया गांव के लोग पशु को छुड़ाने गए तो वर्मा समाज के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की. मंगलवार को जब श्रीकांत वर्मा अपनी पत्नी के साथ सामान लेने जा रहे थे तो सलैया गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के चितरडीह में शहर के फल व्यापारी व उसके स्टाफ से सात लाख की लूट, दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
घटना की जानकारी पर बेहराडीह गांव के आक्रोशित लोग भी जमा हो गए। घटना की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, संदीप वर्मा, कुशवाहा समाज के नरेश वर्मा व अन्य के साथ तरतांड़ व अहिल्यापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर श्रीकांत वर्मा को थाने ले आई. बाद में श्रीकांत वर्मा को इलाज के लिए सीएचसी गांडेय भेजा गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल श्रीकांत वर्मा को सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया। घटना को लेकर श्रीकांत वर्मा की पत्नी ने अहिल्यापुर थाने में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सलैया और बेहरडीह गांव में स्थिति सामान्य है. घायल की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया है, आवेदन के आलोक में जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!