
कोडरमा: सड़क हादसे में घायल एक गर्भवती महिला की शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले के नवलसाही थाना अंतर्गत पंचायत बछेडीह के ग्राम भीमेडीह में गुरुवार की रात करीब 10 बजे रॉड से लदा ऑटो पलट जाने से छह माह की गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद घायल गर्भवती महिला को परिजन सदर अस्पताल कोडरमा लाए, जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार की शाम उक्त गर्भवती महिला की हालत गंभीर हो गई, सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक रूबी देवी उम्र 22 वर्ष पति भीम मोदी भीमडीह की रहने वाली थी और गुरुवार को अपनी सास गीता देवी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगवाने जा रही थी. इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर रॉड सहित गुजर रहा मालवाहक ऑटो क्रमांक जेएच02बीके 0690 अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त घटना में मृतका रूबी देवी व सास गीता देवी ऑटो के नीचे दब गई. घटना के बाद रूबी देवी को सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां सदर अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज चल रहा था. जहां शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कोडरमा में तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित, तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य व आर्थिक नुकसान : डीसी

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!