
कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक कार और टेंपो की टक्कर में 14 लोग घायल हो गये. घटना शनिवार रात 8.30 बजे की है। घायलों की पहचान संदीप शर्मा, सुभाष ठाकुर पिता जगदीश ठाकुर, जगदीश ठाकुर पिता तोतो ठाकुर, सौरभ कुमार पिता बबलू राय, रूपी देवी पति सुभाष शर्मा, खुशबू कुमारी पिता राजेंद्र शर्मा, विशाल कुमार, अंशु कुमारी पिता महेंद्र शर्मा, प्रमिला देवी के रूप में हुई है. पति संदीप शर्मा, रानी शर्मा, विशाल शर्मा, वंश कुमार, कोमल कुमारी सभी साकिन पूर्णनगर, थाना नवलशाही के रूप में रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पलामू : तेज आंधी पानी में पोल्ट्री फार्म धराशायी, 2 हजार मुर्गों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार टेंपो में सवार लोग पूर्णानगर से डोमचांच पूर्णडीह मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान पूर्णाडीह से नवलशाही की ओर जा रही एक कार नवादा चौक पर टकरा गई, जिसमें टेंपो सवार 14 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लीनिक को पूर्णाडीह ले जाया गया, मरीजों को देख सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!