
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए रविवार को चोरी की मोटरसाइकिल सहित चार लड़कों को हिरासत में लिया. तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बिहार के गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल होंडा शाइन के संबंध में 23 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज़िला। क्षेत्र अंतर्गत गुरपा निवासी मनोज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता छोटू रविदास, आनंद कुमार उम्र 21 वर्ष पिता दशरथ पासवान सहित एक 16 वर्षीय व 13 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 23 फरवरी को चोरी की एक होंडा शाइन (जेएच 12 जे 3398), 21 दिसंबर को चोरी हुई एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस और अपराध में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (बीआर 2 एल 8231) बरामद की है. है। पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए लड़कों ने बताया कि वे सभी पल्सर से तिलैया पहुंचते थे और मौका देखकर मोटरसाइकिल चोरी कर गुरपा में बेच देते थे.
इसे भी पढ़ें: कोडरमा : पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर गांव का जिक्र किया

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!