
कोडरमा: ऑपरेशन विजिलेंट के तहत दो अंग्रेजी शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर सहायक उपनिरीक्षक मुर्शिद आलम, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा हेड कांस्टेबल गजेंद्र राय, कांस्टेबल राजेश कुमार आपराधिक निगरानी कर रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट सुपर एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 04 पर आने के बाद काले व आसमानी रंग के पीटू बैग के साथ दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. शक होने पर उसने अपना नाम गणेश पाण्डेय उम्र 27 वर्ष पिता अशोक पाण्डेय एसए इस्लामपुर थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार बताया। उनके पास से बैग खोलकर चेक करने पर रॉयल स्टेज प्रीमियर व्हिस्की के 6 नग तथा अजय कुमार (उम्र 32 वर्ष, पिता राजेश प्रसाद, एसए इस्लामपुर, थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा, बिहार) के कब्जे में बैग खोलकर चेक करने पर. 6 टुकड़े मिले। अदद रॉयल स्टेज प्रीमियर व्हिस्की मिला। दोनों को गिरफ्तार कर बरामद अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है। पूछने पर बताया गया कि अंग्रेज शराब बिहार ले जाते हैं और ऊंचे दामों पर बेचते हैं। उक्त व्यक्ति को रिजर्व पोस्ट कोडरमा लाया गया। आगामी कार्रवाई हेतु गिरफ्तार अभियुक्तों एवं जब्त शराब को आगामी कार्रवाई हेतु आबकारी विभाग, कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: झारखण्ड के अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग: झासा

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!