कैबिनेट: ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

0

रांची : झारखंड सरकार ने ओलंपिक खेलों सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि और तय मानकों में बदलाव करते हुए प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य स्थान लाने का फैसला किया है. इसके अनुसार ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़ की जगह पांच करोड़, रजत पदक विजेता को एक करोड़ की जगह तीन करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख की जगह दो करोड़ देने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उपलब्धि हासिल करने वाले और झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रशिक्षकों की नकद पुरस्कार राशि में भी बदलाव किया गया है. दो या दो से अधिक कोच होने पर पुरस्कार राशि भी निर्धारित की गई है। यदि दो प्रशिक्षक हैं, तो 40 प्रतिशत नकद पुरस्कार जमीनी स्तर और मध्यवर्ती लेबल पर और 60 प्रतिशत नकद पुरस्कार एलीट लेबल पर दिया जाएगा, जबकि तीन प्रशिक्षक होने पर 30 प्रतिशत नकद पुरस्कार जमीनी स्तर पर, 30 प्रतिशत नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मध्यवर्ती स्तर और कुलीन लेबल पर 40 प्रतिशत। राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने अब डोभा, तालाब, बांध आदि में डूबने से मौत को आपदा मानने के नियम में संशोधन करने और किसी भी तरह से पानी में डूबने से मौत होने पर मुआवजा राशि देने का निर्णय लिया है.

अन्य निर्णय

  • साहेबगंज में अब राज्य के पैसे से बनेगा मॉडल डिग्री कॉलेज
  • गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन निर्माण को मार्च 2023 तक विस्तार मिला। रेल मंत्रालय और झारखंड सरकार के बीच हुए एमओयू को भी बढ़ाया गया।
  • इसके अलावा 663 करोड़ रुपए के इसके संशोधित अनुमान को मंजूरी दी गई।
  • खाद्य आपूर्ति विभाग के दो दिहाड़ी मजदूरों की सेवाएं मो. नसीरुद्दीन खान और कार्तिक को नियमित किया गया।
  • शहरी वानिकी योजना के तहत झारखण्ड विधानसभा, राजभवन, रांची एवं देवघर के अन्दर एवं बाहर पौधरोपण, वृक्षारोपण आदि के लिये 77 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी.
  • देवघर में दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय के गठन के लिए विधेयक 2023 को मंजूरी दी गई।

इन खेलों के लिए पुरस्कार राशि

  • समर व विंटर ओलम्पिक खेलों में गोल्ड लाने के लिए 5 करोड़, सिल्वर- 3 करोड़, ब्रॉन्ज- 2 करोड़, पार्टिसिपेशन- 7 लाख
  • पैरालिंपिक गेम्स- गोल्ड- 25 लाख, सिल्वर- 15 लाख, ब्रॉन्ज- 10 लाख, पार्टिसिपेशन- 1.50 लाख।
  • यूथ ओलंपिक गेम्स- गोल्ड- 25 लाख, सिल्वर- 15 लाख, ब्रॉन्ज- 10 लाख, पार्टिसिपेशन- 1.50 लाख।
  • वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप- गोल्ड- सीनियर कैटेगरी में 50 लाख, सिल्वर- 35 लाख, ब्रॉन्ज- 15 लाख, पार्टिसिपेशन- 2 लाख।
  • जूनियर वर्ग में- गोल्ड में 25 लाख, सिल्वर-14 लाख, ब्रॉन्ज में 10 लाख, पार्टिसिपेशन- एक लाख।
  • सब जूनियर – गोल्ड – 10 लाख, सिल्वर – 7 लाख, ब्रॉन्ज – 5 लाख, पार्टिसिपेशन – 50 हजार।
  • एक या दो साल में होने वाले वर्ल्ड कप में सीनियर कैटेगरी- गोल्ड-15 लाख, सिल्वर-10 लाख, ब्रॉन्ज-7 लाख, पार्टिसिपेशन-1.50 लाख।
  • जूनियर- 10 लाख, सिल्वर- 7 लाख, ब्रॉन्ज- 5 लाख, पार्टिसिपेशन- 1 लाख।
  • सब जूनियर कैटेगरी- गोल्ड, सात लाख, सिल्वर, पांच लाख, ब्रॉन्ज तीन लाख, पार्टिसिपेशन 50 हजार।
  • एशिया कप – गोल्ड – 15 लाख, सिल्वर 12 लाख, ब्रॉन्ज 10 लाख, पार्टिसिपेशन 1 लाख।
  • एशियन गेम्स- गोल्ड- 40 लाख, सिल्वर- 25 लाख, ब्रॉन्ज- 12 लाख, पार्टिसिपेशन- 1.50 लाख।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स- गोल्ड- 40 लाख, सिल्वर 25 लाख, ब्रॉन्ज 12 लाख, पार्टिसिपेशन, 1.50 लाख।
  • एशियन एंड कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप- सीनियर गोल्ड- 7 लाख, सिल्वर- 5 लाख, ब्रॉन्ज- 3 लाख, पार्टिसिपेशन- 50 हजार।
  • जूनियर वर्ग- गोल्ड-5 लाख, सिल्वर तीन लाख, ब्रॉन्ज दो लाख, पार्टिसिपेशन 50 हजार।
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स- गोल्ड- 7 लाख, सिल्वर- 5 लाख, ब्रॉन्ज- 3 लाख।
  • यूथ ओलंपिक गेम्स- गोल्ड, सात लाख, सिल्वर, पांच लाख, ब्रॉन्ज, तीन लाख

ये भी पढ़ें- नियोजन नीति में बदलाव, झारखंड के बाहर से पास की मैट्रिक-इंटर तो प्रदेश में मिलेगी नौकरी, क्षेत्रीय भाषा में हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी भी शामिल


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More