
युगल इंस्टाग्राम रील: सोशल मीडिया आजकल मशहूर होने का सबसे आसान जरिया बन गया है। कई बार लोग कुछ अजीबोगरीब काम करके मशहूर हो जाते हैं। इस एपिसोड में कभी कोई ऊंचाई से कूदता हुआ नजर आता है तो कोई रेलवे ट्रैक पर फोटोग्राफी करता नजर आता है. हाल ही में ऐसा ही एक शख्स बिना हैंडल पकड़े कार चलाते देखा जा रहा है। इस खतरनाक स्टंट को करते वक्त वह कार में अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ एक महिला भी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद गैरजिम्मेदाराना बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
यहां वीडियो देखें
बस बेतरतीब ढंग से एक रील के पार आ गया !!
यकीन मानिए, आपने ऑटोमोबाइल सामान से जुड़ी ऐसी विचित्र और मूर्खतापूर्ण चीजें नहीं देखी होंगी !!
अवास्तविक सिर्फ रील के लिए @anandmahindra@ महिंद्राXUV700
यह एक उपहास है कि हमें इन जैसे लोगों के साथ सड़कें साझा करनी पड़ती हैं
यह सिर्फ पागल है … https://t.co/WOmgtvtVdbpic.twitter.com/jZhkX6YKIO
– एक्सरोडर्स (@Xroaders_001) 11 मार्च, 2023
ऐसा मज़ा महंगा पड़ सकता है
ट्विटर पर Xroaders नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स को बिना हैंडल पकड़े गाड़ी चलाते देखा जा सकता है. इस शख्स के बगल वाली सीट पर उनके साथ एक महिला भी बैठी नजर आ रही है, जो उनकी पत्नी हो सकती हैं. कभी कार में बैठा ये कपल मस्ती करता नजर आ रहा है तो कभी तस्वीरें खिंचवाता नजर आ रहा है. इस दौरान कार सड़क पर सरपट दौड़ रही है, लेकिन उसे कोई चला नहीं रहा है। ड्राइवर की सीट पर बैठा शख्स कभी पैर उठाता है तो कभी आराम से चिल करता हुआ नजर आता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.
यूजर्स बोले ‘आरटीओ संज्ञान लें’
ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स कमेंट कर इस शख्स को उसकी लापरवाही के लिए कोस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये रील्स हमें मार रही हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लापरवाह और गैरजिम्मेदार। आरटीओ कृपया संज्ञान लें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यही कारण हो सकता है कि एलोन मस्क TSLA को भारत नहीं ला रहे हैं।’
दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
विपक्ष को घेरने के लिए सत्ता पक्ष के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!