

रांची : कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है. जुडको के महाप्रबंधक परिवहन की देखरेख में शांति नगर-बाहुबाजार के पास फ्लाईओवर के निर्माण के तहत शांति नगर से कांटाटोली चौक तक बायीं और दायीं तरफ सर्विस लेन बनाने के बाद डामर से काला करने का काम किया जा रहा है. इस सर्विस रोड के बनने के बाद बीच सड़क पर मौजूदा ट्रैफिक को रोककर सर्विस रोड से ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। इसके बाद बीच सड़क पर पियरों पर कैपिंग व अन्य तकनीकी कार्य किए जाएंगे।

शांति नगर से कांटाटोली चौक तक दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण शुरू हो गया है। साथ ही नाली व पुलिया भी बन रही है। जुडको के अधिकारियों ने बताया कि कुल 265 पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है। वहीं, 43 में से 38 पियर का निर्माण पूरा हो चुका है।
38 साथियों में से 15 साथियों के लिए भी कैप बनाई गई है। फ्लाईओवर को 24 मार्च तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश की 3.25 करोड़ जनता के लिए दो हजार जनसेवक काफी, प्रदेश को आगे ले जाने की दिशा में करें काम: हेमंत सोरेन
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!