2024 Renault Duster:- आज में आपको अपने इस रिपोर्ट में 2024 Renault Duster के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी शानदार फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन की पूरी दुनिया दीवानी है। आपको अगर इस कार में बारे में जानना है तो आप इस रिपोर्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इस रिपोर्ट में आपको इस कार की सारी जानकारी मिल जाएगी।
2024 Renault Duster की कीमत
2024 Renault Duster की कीमत कंपनी ने मात्र Rs 9.5 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। इस कार को हर कोई बहुत आराम से खरीद सके इसके लिए कंपनी ने इसकी कीमत बहुत कम रखी है।
2024 Renault Duster के धांसू फीचर्स
2024 Renault Duster की धांसू प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्रांडेड म्यूजिक सिस्टम, आरामदायक सीट्स, एलॉय व्हील, पैरानॉर्मल सनरूफ, पावरफुल इंजन, यूएसबी चार्जिंग, पोर्ट ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी एलइडी हैडलाइट्स ब्रांडेड इंटीरियर, एयरबैग और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और बहुत से धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाले है।
2024 Renault Duster का इंजन और पावर
2024 Renault Duster की बेहतर प्रदर्शन के लिए इस कार में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस कार को 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह कार हमे 21 kmpl का धांसू माइलेज भी देता है।
2024 Renault Duster का शानदार इंटीरियर
2024 Renault Duster की अच्छी इंटीरियर के लिए कंपनी ने इसमें नया डैशबोर्ड, कंफ़र्टेबल सीटें, पैरानॉर्मल सनरूफ, यूएसबी चार्जिंग, पोर्ट ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी एलइडी हैडलाइट्स ब्रांडेड इंटीरियर जैसे और बहुत से धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
2024 Renault Duster का कलर ऑप्शन
2024 Renault Duster में आप को पर्ल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, मूनलाइट सिल्वर, स्लेट ग्रे, कैयेन ऑरेंज, कैस्पियन ब्लू मैटेलिक और उटबैक ब्रॉन्ज़ जैसे और बहुत से धांसू कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:-
- 200 से अधिक की टॉप स्पीड के साथ सस्ते कीमत पर आई न्यू 2025 मॉडल Yamaha YZF R1 बाइक
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज