एडीजी ने की हजारीबाग रामनवमी की समीक्षा : किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्लान बी तैयार रखें, ड्रोन से चिन्हित क्षेत्रों पर रखें विशेष निगरानी

0

हजारीबाग4 घंटे पहले

  • लिंक की प्रतिलिपि करें
एडीजी ने की हजारीबाग रामनवमी की समीक्षा - दैनिक भास्कर

एडीजी ने हजारीबाग रामनवमी की समीक्षा की

हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी के ठीक एक दिन पहले प्रशासनिक और पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की गई. पुलिस मुख्यालय एडीजी संजय लाटकर ने जिले के समाहरणालय सभागार में समीक्षा की. समीक्षा के दौरान रामनवमी के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये गये. उन्होंने साफ कहा कि न केवल प्रशासनिक रूप से तैयार योजना पर काम करें बल्कि किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए प्लान बी भी तैयार रखें. साथ ही पदाधिकारियों को हर हाल में सतर्क रहने को कहा। साथ ही कहा कि हालात सामान्य हों या इसके विपरीत फैसला जल्दी लिया जाए। ध्यान रखें कि आपका निर्णय विवेकपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को वायरलेस सेट, हैड फोन, टॉर्च, सीटी, शोल्डर माइक, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट आदि के साथ पुलिस बल तैनात करने को कहा.
संवेदनशील जगहों पर विशेष सावधानी बरतें
समीक्षा बैठक के दौरान रेंज डीआईजी नरेंद्र कुमार ने कहा कि शहर के चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए. उधर, विशेष शाखा द्वारा दिये गये इनपुट के अनुसार विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही जुलूस के वाहनों के खराब होने की स्थिति में तत्काल क्रेन व मैकेनिकों को सड़क से हटाने की व्यवस्था करने को कहा. वहीं एसपी मनोज रतन चोठे ने शोभायात्रा मार्ग के सत्यापन, दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों व जवानों की तैनाती, दंगा नियंत्रण उपकरणों को अपडेट करने, अतिरिक्त बल की तैनाती, बल व भोजन की तैनाती आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
थाना प्रभारी की भूमिका अहम होगी
बैठक में एसपी मनोज रतन चोठे ने बताया कि करीब पांच हजार लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा कार्रवाई की गई है. जिसमें धारा 107 व करीब 22 सौ लोग हैं जिन पर बांडडाउन की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने इस रामनवमी पर थाना प्रभारी की भूमिका को अहम बताया। कहा कि जुलूस के दौरान थाना प्रभारी अपने क्षेत्र से सभी जुलूसों को कोड करेंगे और जुलूस के साथ-साथ चलेंगे तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले एवं आपत्तिजनक गीत गाने वालों को नियंत्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि लॉज और हॉस्टल में रहने वाले बाहरी जिलों से आए छात्रों का सत्यापन किया गया है. इसके अलावा बाहर से आने वाले और होटल में ठहरने वाले हर आने-जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध बरकरार है
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बैठक में बताया कि रामनवमी में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रखा गया है. सात चिन्हित स्थानों पर नागरिक सुविधाओं के दृष्टिगत अग्निशमन, पानी टंकी, चिकित्सा, शौचालय, एंबुलेंस, अनुभवी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, बाइक पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था की गयी है. अखाड़ों के स्वयंसेवकों और प्रशासन के सहयोगियों की पहचान के लिए पहचान पत्र और जर्सी का वितरण किया गया है.

और भी खबरें हैं…


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More