ई-रिक्शा चालक की ईमानदारी को सलाम! सड़क पर मिला 25 लाख का बैग, तुरंत पुलिस को सौंपा, डीसीपी ने किया सम्मानित

कहा जाता है कि पैसे और जेवरात की चोरी हो सकती है, लेकिन ईमानदारी को कोई नहीं चुरा सकता। यह ऐसा अलंकार है, जो बहुमूल्य है। ईमानदार व्यक्ति का सभी आदर करते हैं। आज के समय में पैसे के चक्कर में लोग अपनों को मार कर घर से निकाल देते हैं ऐसे में एक ई-रिक्शा चालक ने मिसाल पेश की है. दरअसल, उन्हें सड़क पर 25 लाख रुपये नकद मिले। यह पैसा उसने अपने पास नहीं रखा बल्कि पुलिस को सौंप दिया। उसकी ईमानदारी देखकर पुलिस भी उसका सम्मान करती थी।
इसे भी पढ़ें
तस्वीर देखने
#पुलिस आयुक्तालय गाजियाबाद
सड़क किनारे मिले रुपयों से भरा बैग पुलिस को सौंपकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ई-रिक्शा चालक को डीसीपी ग्रामीण ने किया सम्मानित pic.twitter.com/uyOQVcn6cB– डीसीपी ग्रामीण आयुक्त गाजियाबाद (@DCPRuralGZB) फरवरी 7, 2023
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक ई-रिक्शा चालक आस मोहम्मद को सड़क पर 25 लाख रुपये मिले। ये सभी 500 के बंडल में थे। इतना पैसा देखकर उसके मन में बेईमानी का सवाल ही नहीं उठता था। वह मोदी नगर थाने पहुंचे और सारा पैसा एसएचओ भानु प्रताप सिंह को सौंप दिया। ई-रिक्शा चालक की ईमानदारी से प्रसन्न होकर डीसीपी देहात रवि कुमार ने उसे प्रशस्ति पत्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को आस मोहम्मद टिब्डा रोड पर बंबई के पास से गुजर रहा था. तभी उसे वहां एक लावारिस बैग दिखा। आस मोहम्मद ने बैग खोला तो दंग रह गए। उसने पैसे देखे और फिर उसे गिन लिया। कुछ देर इंतजार करते रहे जब कोई नहीं आया तो उन्हें थाने ले गए।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपकी वजह से ईमानदारी जिंदा है.
बहुत ही सराहनीय और आपका इस व्यक्ति को सम्मान देना तो और भी सराहनीय है..👍😇
– पवन शर्मा (@ psharma73) फरवरी 7, 2023
सड़क किनारे मिले रुपयों से भरा बैग पुलिस को सौंपकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ई-रिक्शा चालक को डीसीपी ग्रामीण ने किया सम्मानित
#पुलिस आयुक्तालय गाजियाबाद
सड़क किनारे मिले रुपयों से भरा बैग पुलिस को सौंपकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ई-रिक्शा चालक को डीसीपी ग्रामीण ने किया सम्मानित
उपरोक्त संबंध में डीसीपी ग्रामीण का वीडियो बाइट https://t.co/eEmRUnIvl0pic.twitter.com/lZpuGomyy0– डीसीपी ग्रामीण आयुक्त गाजियाबाद (@DCPRuralGZB) फरवरी 7, 2023
दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब, जानिए संसद सत्र के लिए क्या होगी आगे की रणनीति
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!