
रांची : टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के महिलोंग स्थित सरला बिड़ला स्कूल के समीप जमीन व्यवसायी अनिल यादव उर्फ कल्लू यादव की इलाज के दौरान मेडिका में मौत हो गयी. शुक्रवार की शाम अपराधियों ने कल्लू यादव के सिर में गोली मार दी. आनन-फानन में उसे मेडिका ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे कल्लू यादव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित होटल के बाहर बैठकर चाउमीन खा रहा था. इसी बीच अपराधियों ने सामने से आकर उन पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। जबकि अपराधी आसानी से भाग निकले। सूचना पर पहुंची टाटीसिलवे और नामकुम पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका है। जमीन के कारोबार से जुड़े कल्लू यादव का कई लोगों से विवाद चल रहा था। इससे पहले भी कल्लू पर हमले की कोशिश हुई थी। 2013 में अपराधी कल्लू को मारने आए थे, लेकिन कल्लू के चचेरे भाई लाले यादव को गोली मार दी गई थी. अपराधियों ने लाले को कल्लू समझकर मार डाला था। क्रिसमस के दौरान मारपीट के मामले में अनिल कुमार उर्फ कल्लू जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें- अवैध खनन मामले में प्रेम प्रकाश पर आरोप
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!