नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और दमदार एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
निरहुआ का कोई न कोई गाना आए दिन इंटरनेट पर धमाल मचाता रहता है. निरहुआ की जोड़ी सबसे ज्यादा भोजपुरी की सुपर हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ पसंद की जाती है.
इस जोड़ी का क्रेज इतना है कि जहां भी ये सितारे एक साथ नजर आते हैं, फैन्स सेल्फी लेने के लिए पहले से ही वहां पहुंच जाते हैं। दरअसल निरहुआ के साथ किसी भी एक्ट्रेस की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आती है.
दर्शक इस जोड़ी पर मर मिटे हैं. इन सबके बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक और गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में ऑनस्क्रीन पति-पत्नी जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना ‘कुकर’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को मधुकर आनंद और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.
यह गाना भोजपुरी फिल्म काशी अमरनाथ का है। गाने को जी म्यूजिक भोजपुरी नाम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक गाने को 15,741,345 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह आंकड़ा हर मिनट बढ़ता दिख रहा है।
‘धुआं निकले दस सइयां कुकर से’ गाना एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बना रहा है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की बिल्कुल कातिलाना परफॉर्मेंस देख फैन्स के पसीने छूटने लगे हैं. गाने में दोनों सितारे आधी रात को एक दूसरे के साथ रोमांस और डांस करते नजर आ रहे हैं.
उनका रोमांटिक अंदाज देखकर आप भी रोमांटिक हो जाएंगे. गाने के वीडियो में इनकी जोड़ी कमाल की लग रही है. दोनों एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं.