जमशेदपुर37 मिनट पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

आदिवासी सेंगेल अभियान ने 10 अप्रैल को ब्लॉकवार योजना नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड बंद का आह्वान किया है.
आदिवासी सेंगेल अभियान ने 10 अप्रैल को ब्लॉकवार योजना नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड बंद का आह्वान किया है. सेंगेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखान मुर्मू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा- आदिवासी बचाओ अभियान के बैनर तले सेंगेल, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा एवं झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने 20 मार्च 2023 को बोकारो बिरसा आश्रम में जनसभा की थी. इसमें सभी प्रखंडों में प्रखंडवार नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर 10 अप्रैल को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
यह कार्यक्रम अब झारखंड बंद में तब्दील हो गया है. 10 अप्रैल को झारखंड में जगह-जगह प्रदर्शन होंगे. उन्होंने कहा- योजना के इस गंभीर मसले पर जनहित खासकर युवाओं के हित में झारखंड बंद का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. आदिवासी सेंगल अभियान ने नैतिकता और जिम्मेदारी को समझते हुए अन्य आदिवासी मूलनिवासी संगठनों से इस प्रतिबंध का समर्थन करने की अपील की है।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!