हजारीबाग21 घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

हज़ारीबाग़ आस्था के महापर्व छठ पूजा की दीवानगी सात समंदर पार तक है। छठ पर्व का अवसर उन्हें अपने देश की मिट्टी की याद दिलाता है. इस मौके पर लोग अपने आप को घर लौटने से नहीं रोक पाते. हज़ारीबाग़ में कुछ ऐसे परिवार हैं जो हर साल छठ मनाने के लिए विदेश से आते हैं. अमेरिका में रहने वाली एक महिला छठ मनाने के लिए कालीबाड़ी रोड स्थित हज़ारीबाग पहुंची है. इस महिला ने भास्कर से बात की। वीणा सिंह ने बताया कि मैं पिछले 26 वर्षों से हर साल छठ मनाने के लिए अपनी छोटी बहन मीनू देव के यहां आती हूं.
उन्होंने कहा कि अब छठ अमेरिका के विभिन्न राज्यों में भी मनाया जाता है.